तुम
एक शाम
खामोश रह कर गुज़ारो
यकीनन महोब्बत हो जाएगी
खुद से
और सारे जहां से
अपने आप को ठीक तरह से
परखने निरखने और समझने का
अवसर
तभी मिलता है
जब आप इधर उधर की
वाहियात बातों पर गौर न करें
यूँ तो
शामें अक्सर
गुज़र जातीं हैं बेरौनक
काम को पीठ दिखा कर पलटते लोग
धूप
जो फिसलती है
पहाड़ियों से घरों की छतों से
पेड़ों में छिपने लगतें हैं चिचियाते पंछी
सूरज
हाथ छुड़ाता और
बेमन से अलविदा कह देता
लालिमा से गुलनार होते गगन से
कहना
अलविदा किसी से
हमेशा बेहद मुश्किल होता है
अलविदा दिन अलविदा एक और शाम
कल
फिर होगी
हर शहर की एक नई सहर
ताज़गी और जीवन ऊर्जा से भरपूर