Sunday, April 19, 2015

गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता


कभी खोलती हूँ जब 
जज्बातों की पोटली 
तब निकलतें हैं उसमे से 
गांव कस्बे शहर 
वहां के पेड़ नदी हवा 
सोचों की बारिश होने पर 
यादों की खेती लहलहा उठती है 
तुम्हारे ख़याल की 
एक हल्की सी झलक दमक उठती है
तुम्हारा हंसना तुम्हारा बोलना 
मुझे अच्छा लगता है 
मैंने कहा था न तुमसे 
कभी बैठेंगे चुपचाप 
गुलमोहर के दरख़्त तले 
और करेंगे ढेर सारी बातें 
मन ही मन 
जिसे सुन सकेंगे सिर्फ हम दोनों 
देखो तो गुलमोहर फिर से 
अपनी सुर्ख ताब बिखेरने लगा है 
बताओ प्रियवर 
तुम कब आओगे? 


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...