मैं उड़ना चाहती थी
खुले विशाल आकाश में
जब से मैंने होश सम्भाला
तब से अब तक
दुआ मांगती हूँ
या रब पंख दे दे मुझे
कि उड़ सकूँ स्व्छन्द
ऊपर बहुत ऊँचाई पर
जहाँ से देख सकूँ
इस निराले संसार को
परन्तु क़ैद में ही रही
अपने ही अंदर के उस पिंजरे में
जो मैंने खुद ही बनाया था
एक दिन खेल -खेल में
नहीं दे सकती उलाहना
किसी और को अपनी इस
मनमौजी दुनिया के लिए