जब हम छोटे बच्चे थे
हम बहुत अच्छे थे
मतभेद कम थे
दोस्त बहुत थे
गलत कम था
सही बहुत थे
झूठ कम था
सच बहुत थे
काम कम थे
वक्त बहुत था
आँसू कम थे
हँसी बहुत थी
चिंताएं कम थीं
नींद बहुत थी
बंधन कम थे
आज़ादी बहुत थी
खामोशियाँ कम थीं
शोर बहुत था
विरक्तियाँ कम थीं
प्रलोभन बहुत थे
मायूसियाँ कम थी
गीत बहुत थे
बेचैनियाँ कम थी
सुकून बहुत था
उलझने कम थीं
मस्तियाँ बहुत थीं
सब कुछ यहीं था
सब कुछ सही था
जब हम छोटे बच्चे थे
हम बहुत अच्छे थे