Saturday, July 6, 2013

अब हम तो सफ़र करते हैं




अब फिर चलते हैं 
ज़िन्दगी के नए सफ़र पर 
कुछ नया देखने सीखने 
नए हौसले नई उमंगें लिए 
नई सोच नई तरंगों की तलाश में 
ये ज़िन्दगी का सफ़र भी 
हैरान करता है 
हर पल कुछ अनोखा अप्रत्याशित 
और आश्चर्यों से भरा हुआ 
कब क्या हो 
कौन समझ पाया है 
जब वापस आऊँगी 
ढ़ेरों नए अनुभव 
भाव और अभिव्यक्तियाँ लिए 
तब फिर से लिखूंगी 
नए उत्त्साह के साथ 
यादों मुलाकातों और बातों का 
हर दिन एक नया पृष्ठ