सांझ का आकाश देखा
घना दीवाना बादल
सूरज की तपिश को ढकता
कुछ मुस्कुराता मिला
तेज हवा के झोंको से
बिखर सा गया तभी
कई टुकड़ों में बंटा
फिर कराहता लगा
पल पल रूप बदलते
उसकी फितरत और
कमज़ोर बंधन को देख
मैं हैरां थी
समय के साथ बदलती आकृतियॉ
सोच की सिलवटें बढ़ाती
मन के भाव पढ़ते
अपने ही अर्थ
अपने रूप को सवांरता
ढलती सूरज की लालिमा में
वो फिर बढ़ चला आगोश में लेने
अपने अंश को
आँखों से ओझल होता रूप
करवट न ले पाते अरमान
प्रकृति ने भी अस्वीकार किया
जैसे अव्यवस्था को