Friday, March 5, 2010

खशबू जंगल की















एक पुरानी नज़्म ढूँढनॆ निकली
टेबल पर रखे खाली फ्रेम में
सोचा झाड़ बुहार कर
सजा दूंगी उसे
तब लिखी थी वो
जब मौन मेरे संवाद थे
एकाकीपन मेरा साथी
जीवन को सतरंगी करती
वो प्यारी नज़्म थी
उसे खोजती दूर जा निकली
फूल तितली आकाश से पूछती
नदी पहाड़ों झरनों में ढूँढती
कोहरे की चादर लपेट
खो गयी फिर जंगल में
जंगली हवा से सुगंधमयी हो कर 
मदहोशी में लड़खड़ाती कलम से
मैं फिर से जंगल पर लिखने लगी

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...