Friday, May 15, 2009

गहराई

शब्दों की गहराई
कोशिश कर
माप लेतें हैं
इंसान की गहराई
उसके मनोभाव को
दबाती छुपाती
गूढ़तम बनाती
छोड़ जाती है
एक प्रश्नचिन्ह
दिलोदिमाग पर
दे जाती हैं
उलझन से सराबोर
कुछ खट्टी मीठी यादें