Monday, May 4, 2009

मेरे मन का इन्द्रधनुष वो



मैंने भी सपने बुने थे
इन्द्रधनुष के रंगों से
कुछ हुए पूरे
कुछ रहे अधूरे
जीवन पथ पर चलते चलते

अकस्मात एक दिन
रिमझिम बौछारों ने
मिटटी की सोंधी खुशबू ने
नभ से आँखमिचोली करते
सूरज के एक कतरे ने
निर्मित किया
उस इन्द्रधनुष को
उस मेरे मन के इन्द्रधनुष को

अपलक देख उस दृश्य को
खो गई मधुर स्मृतियों में
अनजानी दुनिया में
अनजानी राहों पर

खो जाना अक्सर
मेरी आदत में शुमार हैं
कभी .....
प्रकृति के नयनाभिराम सौन्दर्य में
कभी ...
वक्त की अठखेलियों में

स्मृति टूटी तो पाया
विलुप्त होते इन्द्रधनुष को
बदलते हुए .....
फुहारों को बौछारों में
और तृप्त होकर 
अधरों पर मंदस्मिता लिए
नए रंगों की तलाश में
जीवन पथ पर चलते चले 


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...