Thursday, July 28, 2011

नज़ारों यूँ ही मुस्कुराते रहना


पता नहीं बादल के ऊपर हूँ या बादल के नीचे
चाँद भी धुंधलके में छिपा कभी नज़र नहीं आया
सब कुछ खोया हुआ सा है
बर्फ के आवरण से ढका हुआ
आजकल अभिव्यक्तियाँ मौन हैं
संवेदनाएं बहुत गहराई में जाकर दब गई हैं
बर्फीली हवाओं से जमती हुई


दूर दूर तक फ़ैली हरियाली
अपने आँचल में खुशनुमा रंग समेटे
बहुत से ख्वाब दिखाती आकर्षित करती हैं
बारिश की हल्की फुहारों से भीगते हुए 
दूर तक चलते रहना अब आदत बन गई है
फूलों की रंगबिरंगी छटाएं हवाओं को महकाती
अहसासों को झकझोरती तरंगित करती हैं


अकेलेपन का अपना रंग है
शांत सुन्दर मगर एक धागा उदासी का लिए हुवे
इसी आलम में सफर शुरू होकर ख़तम भी हो जाता है
सुनहरी धूप और धुंध से लपेट कर
बहुत से विचार और कुछ टुकड़ा यादें संजो रही हूँ
जो बाद में कभी दोहराने पर
उस दिन का मौसम सुहाना कर देती हैं
कुछ सुनहरे पल उस मौसम को समर्पित