काश शब्द से भ्रम की स्थिती बनी रहती है
मालूम है ऐसे ज़िंदगी नहीं जी जाती कुछ पल आनंद के
बस कैद हो पाते हैं
खुशी और दर्द के क्षणों में लगता
काश इसे अपनों से बाँट पाते
सुख की हर कल्पना भी
इसी काश पर टिक जाती है
काश ऐसा होता सोचते ही कल्पनाओं में
यथार्थ के रंग स्वतः ही भर जाते हैं
कई रंग आपस में मिलकर
सतरंगी आभा रचते हैं
प्रेम के सागर में डूबते उतरते
सोच के पंख उस जहाँ तक पहुँच जाते हैं
जहाँ पर इंतज़ार खड़ा होता है
अपने निश्छल प्रेम और
अटूट विश्वास के साथ
देवत्व की सुगंध बांटता
समूचा आकाश आनंदित रहता
तब होंठों पर खिले और
आँखों से छलके प्रेम को महसूसते
आवाज़ की गीली मिठास के साथ
खुशियों के गीत गाते
बाँहों में बाहें डाल अनंत तक चलते
काश वहाँ से वापस लौटने का
कोई रास्ता नही होता
काश ऐसा होता
काश ऐसा ही होता