Friday, May 28, 2010

फुर्सत के पल
















कुछ पल फुर्सत के 
आज चुराए ज़िन्दगी से

नभ की नीलिमा सूरज की लालिमा
प्रकृति का अनुपम सौन्दर्य
रंगों का सुन्दर समायोजन
दिल का कोना मीठी यादों से 
सराबोर हो गया
वह भी ऐसी ही संध्या थी
कुछ कही कुछ अनकही बातों का सिलसिला
उनकी शांत सरल बातें
मेरी जोशीली बेबाक बातें
उनकी मधुर मुस्कान में दब जाती
प्रश्न पूछती वो आँखें
अंतर्मन को टटोलने लगती
उत्तर के अभाव में 
फिर वही मौन
वही चिरपरिचित मुस्कान
आज अनायास वही मुस्कान
अपने होंठों पर पा
गर्वित हो जाती हूँ
कुछ पल मीठी यादों के
पल फुर्सत के हमने भी जिए थे