Friday, October 18, 2019

दूर गांव में जब बच्चा रोता है ( Remembering Movie Sholay - 1975 )

दूर -दूर तक इन विशाल भव्य चट्टानों को देखना और उस पर शोले के गब्बर सिंह (अमज़द खान) की वो अद्भुत अदाकारी, दिलखोल, आकाशफोड़ ठहाके, कितने आदमी थे कहना, न जाने क्या क्या आँखों के आगे आने लगा। गोया गब्बर सिंह इन पहाड़ियों को आबाद कर गया, यादगार बना गया।  

जिला रामनगर, कर्नाटक में यह वह जगह है जहाँ पर मशहूर फिल्म शोले की शूटिंग हुई थी। करीब 40 -44 वर्ष पूर्व बनी इस फिल्म में इसी रामनगर का नाम रामगढ़ रखा गया था। इस फिल्म को बनने में करीब दो -ढाई वर्ष लग गए थे। उन दोनों कितनी गुलज़ार रहीं होंगी ये पहाड़ियां सोच कर भी रोमांच होता है। नीचे छोटी सी बस्ती भी थी। बताया गया कि जिन लोगों ने उस वक्त शूटिंग में काम किया था यह बस्ती उन्ही लोगों ने बसाई है। 

अपनी एक अलग छवि, कुछ बातें और ढेर -ढेर यादें छोड़ जाना, जीना इसी का नाम है। 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...