हरतोला, रामगढ़ ब्लॉक के जिला नैनीताल (उत्तराखंड) का 8345 फीट की ऊंचाई पर बसा एक छोटा एवं खूबसूरत गांव है। एक तरफ यह मुक्तेश्वर फॉरेस्ट रिज़र्व से मिला हुआ है।
नैनीताल से मात्र 50 किमी की दूरी पर स्थित हरतोला, बांज, बुरांश, देवदार एवं अन्य जंगली प्रजाति की वनस्पतियों और पेड़ों से समृद्ध वन्य संपदा से घिरा हुआ है। यहाँ पर सेव, प्लम, आड़ू, नाशपती, अमरूद आदि फलों की बहुतायत है।
बरसातों की धुंध के सहसा छंटने पर सामने हिमालय की हिमाच्छादित त्रिशूल एवं नंदादेवी की चोटियों पर चांदी सी चमकती बर्फ के दर्शन अभिभूत कर देते हैं। धुंध के रहते बदलों पर चलने का अहसास आह्लादित कर देता है।