वर्षों पहले
मैं इस शहर को समझने
पहाड़ों से उतर कर समतल में आई थी
सकुचाते सहमते हैरान आँखों से चमकती दुनिया
अलग ही दिखती
खुशी और गम के गीत गाती
फिर जीवन का लम्बा सफ़र तय करती रही
यहीं पर आत्मविश्वास बढ़ाते प्रेममयी सजाते सहलाते
कुछ हमसफ़र मिले
कुछ रिश्ते आज भी डराते हैं
बुरे ख्वाब से कभी पीछा नहीं छोड़ते
इनकी लम्बी कहानी आज तक रामायण की तरह
किश्तों में सुनती हूँ
होंठों पर लम्बी मुस्कुराहट पहनकर
घबराहट को छुपाने की भरपूर कोशिश करती
चहेरों पर अपनी बातों की प्रतिक्रियाएं ढूढती समझती
बढ़ जाती हूँ
उन राहों पर जहाँ ज़िंदगी
बाहें फैलाये स्वागत करती नज़र आती है
सिमट जाती हूँ फिर उन हसीन वादियों के दामन में