Monday, July 31, 2017

कलयुग की भग्वद गीता ( व्हाट्सऐप से प्राप्त ज्ञान )


हे पार्थ,  ||  तुम पिछले मेसेज का पश्चाताप मत करो ||  || तुम अगले मेसेज की चिंता भी मत करो ||  || बस अपने करंट मेसेज से ही प्रसन्न रहो ||  

|| तुम जब नहीं थे, तब भी ये मेसेजो का चलन रहा था ||  || तुम जब नहीं होगे, तब भी ये मेसेजो का चलन चलता रहेगा ||  जो मेसेज आज तुम्हारा है, कल किसी और का था ||  वो कल किसी और का होगा ||  तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो ||  यही तुम्हारे समस्त दुखों का कारण है ||  

बहुत बढ़िया   लाइक   धन्यवाद  जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो || निष्काम भाव से मैसेज करो..फिर देखो तुम इस व्हाट्सऐप रूपि भवसागर में रहते हुए भी इस के समस्त कुप्रभावों से दूर रह कर स्वर्ग लोक को प्राप्त होगे  ||  राधे -राधे। 

जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये, जीने का शौक भी रखिये...कुछ रिश्ते भगवान बनाता है.... और कुछ रिश्ते whatsapp .



ॐ शांति शांति शांति:
॥शुभम् भवतु॥