Tuesday, June 27, 2017

नंदादेवी के घर में महादेवी - मीरा कुटीर - रामगढ़, नैनीताल ( उत्तराखंड )

विस्तृत नभ का कोई कोना,
मेरा न कभी अपना होना,
परिचय इतना इतिहास यही 
उमड़ी कल थी मिट आज चली।  
मैं नीर भरी दुःख की बदली।