“I always like walking in the rain, so no one can see me crying.”
―
संसार में हास्य बिखरने वाला भीतर कितना अकेला था। ब्रिटिश चार्ली चैपलिन ने अपने जीवन के अंतिम कई वर्ष स्विट्ज़रलेंड में वेवे शहर के इसी घर में व्यतीत किए। 1977 में अपनी पत्नी ओना एवं आठ बच्चों के साथ आलीशान जीवन जीकर वे इस संसार से विदा हुए।
विश्व उनको एक शानदार अभिनेता, कॉमेडियन, डाइरेक्टर, फिल्ममेकर आदि कई रूपों में याद करता रहेगा। अति संघर्ष और गरीबी में व्यतीत हुए बचपन में मूक चलचित्र से लेकर आधुनिक फिल्मों तक का करीब 75 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने कई मुकाम हासिल किए और अवार्ड्स लिए हैं।टिकट लेकर पहले कुछ शो देखने को मिलते हैं। जिनमे उनकी फिल्मों के दृश्य दिखाए जाते हैं। वैक्स की ऐसी सजीव मूर्तियां बनी हैं जैसे अभी बोल पड़ेंगी। (छोटा बच्चा - जैकी कूगन ) यह दृश्य उनकी मशहूर फिल्म 'The Kid' का है। ऐसे ही बहुत से सजीव पुतलों से सुसज्जित उनकी कई फिल्मो के सेट बने हुए हैं।
चैपलिन ने छोटे कोट, बड़ी बलून पतलून, अपने साइज से बड़े जूते, सिर पर हैट, छड़ी, पोस्ट स्टैम्प साइज मूंछे और रोचक चाल के साथ दुनिया को हंसी से सराबोर करते हुए एक कमाल की दुनिया रच कर अपना नाम इतिहास में (The little tramp ) दर्ज करा लिया।
'द ट्रैम्प' जैसे किरदारों से उन्होंने हंसी के पीछे छिपे दर्द को सामने रखा। उनकी ज़िंदगी संघर्षों और पीड़ा से भरी रही लेकिन उन्होंने हमेशा दुनिया को हंसना मुस्कुराना सिखाया।
“My pain may be the reason for somebody's laugh. But my laugh must never be the reason for somebody's pain.” (
यहां से निकल कर रास्ता उनके घर की तरफ बढ़ जाता है। प्रवेश द्वार से भीतर जाते ही उनका आदमकद, सजीव प्रतीत होता पुतला बना है। बनाने वाली की कारीगरी देखते ही बनती है। चेहरे पर उम्र और अनुभव की रेखाओं की कलाकारी अद्भुत है।
“You'll find that life is still worthwhile, if you just smile.” (
शयन कक्ष जहाँ उनकी उम्र के विभिन्न पड़ाव के चित्र लगे हैं। इसी बिस्तर पर उन्होंने 88 की उम्र में अंतिम साँस ली।
इसी अतिथि कक्ष में आइंस्टीन आदि अन्य मित्रों से वार्तालाप होता रहा। 2016 के बाद इस घर को म्यूजियम में बदल दिया गया। आज भी उनके हैट, छड़ी, जूते आदि सामान यहाँ देखने को मिल जाता है।
"You need Power, only when you want to do something harmful otherwise Love is enough to get everything done" ()
यहीं बैठ कर परिवार के साथ फिल्मों की चर्चाएं और फिल्म बनने का सिलसिला चलता था। अपनी पत्नी ओना संग बैठे जैसे अभी कुछ सुझाव दे देंगे। करीब डेढ़ घंटे तक इस बेमिसाल दुनिया में विचरते हुए भूल जाते हैं कि हम कहां हैं। चेहरे पर मधुर हास्य लिए इन महान व्यक्ति को यादों में समेटे हम सोविनीर शॉप की तरफ बढ़ गए। याद का एक टुकड़ा संजोने के लिए।
“Life is a play that does not allow testing. So, sing, cry, dance, laugh and live intensely, before the curtain closes and the piece ends with no applause.”







